उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बारिश से लैंडस्लाइड, सड़क बंद होने से लगा लंबा जाम - मसूरी में मकान का पुश्ता ढहा

मसूरी में लगातार हो रही बारिश ने आफत ला दी है. भूस्खलन से सुवाखोली-धनौल्टी रोड बंद हो गई. इससे इस सड़क पर लंबा जाम लग गया.

landslide-in-mussoorie
मसूरी में लैंडस्लाइड

By

Published : Jul 19, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 1:58 PM IST

मसूरी:दो दिन से लगातार हो रही बारिश से इलाके में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सुवाखोली-धनौल्टी रोड पर भारी भूस्खलन से मार्ग बंद है. मार्ग के दोनों और वाहनों के खड़े होने से लंबा जाम लगा है. उधर एक मकान का पुश्ता ढह जाने से मकान को खतरा पैदा हो गया है.
सुवाखोली-धनौल्टी रोड पर सुबह 6 बजे भूस्खलन हो गया. इसके बाद ये मार्ग बंद हो गया. आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा मार्ग को खोलने के लिए सुबह से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

मसूरी में बारिश से आफत

इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों की मानें तो सुबह 6 बजे से मार्ग बंद है, परंतु कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया है. ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Ground Report: उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका


वहीं दूसरी ओर लक्ष्मण पुरी में बारिश के कारण एक मकान का पुश्ता ढह गया. इससे मकान खतरे की जद में आ गया है. बताया जा रहा है कि पेयजल परियोजना के तहत ठेकेदार द्वारा मकान की बुनियाद को खोद दिया गया था. इस वजह से भारी बारिश के कारण मकान की बुनियाद ढह गई.

Last Updated : Jul 19, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details