मसूरी: शहर में भारी बारिश के कारण गुरुवार को मसूरी-धनोल्टी मार्ग और बाटा घाट के पास भारी भूस्खलन के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि बीती देर रात भारी बारिश होने से सड़क का निचला हिस्सा खोखला हो गया था, जिससे सड़क में बड़ी दरार पड़ गई थी. वहीं, लगातार सड़क के ऊपर से गुजर रहे वाहन बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं.
बता दें कि, पूर्व में भी सड़क का एक बड़ा भाग भारी भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त गया था. जिसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत भी हो गई थी. सड़क के नीचे स्थित मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को ठीक करने के लिए पुश्ते का निर्माण करवाया जा रहा है. लेकिन, धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण सड़क का हाल बेहाल हो गया है. वहीं, गुरुवार को भूस्खलन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में अगर सड़क के ऊपर से भारी वाहन गुजरते रहे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.