उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण दिवस पर मकान मालिक ने काट डाले फलदार पेड़, किरायेदार ने वायरल किया वीडियो - Landlord cut three fruit trees in Dehradun

देहरादून में पर्यावरण दिवस के मौके पर एक मकान मालिक ने तीन फलदार पेड़ काट दिये. जिससे दुखी लड़की ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

landlord-cut-down-3-fruit-trees-in-dehradun-on-the-occasion-of-environment-day
पर्यावरण दिवस के मौके पर मकान मालिक ने काट डाले 3 फलदार पेड़

By

Published : Jun 5, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 10:53 PM IST

देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज देश के साथ ही प्रदेश में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया. इस मौके पूरे उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोगों ने पौधे लगाएं. वहीं, इसके ठीक उलट आज राजधानी देहरादून में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये लड़की कटे हुए पेड़ों की सच्चाई बयां कर रही है.

पर्यावरण दिवस पर मकान मालिक ने काट डाले 3 फलदार पेड़.

दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो हनुमान चौक निवासी मेघा का है, जो किराये पर रहती हैं. मेघा ने कटे हुए पेड़ों के बीच वीडियो बनाकर वायरल किया है. मेघा बताती हैं कि उनके मकान मालिक रणजीत सिंह ने आज घर पर लगे तीन फलदार पेड़ों पर आरी चला दी. जिसमें अमरूद, नींबू और आम के पेड़ शामिल थे. मेघा का कहना है कि हम लोगों ने प्यार से इन पेड़ों को सींचा था, लेकिन मकान मालिक ने हमारी बिना मर्जी के इन पेड़ों को काट दिया.

पढ़ें-पहाड़ों की रानी का 'दर्द', बता रहा ईटीवी भारत

मेघा बताती हैं कि उनके द्वारा मालिक को कई बार रोका गया. मगर उसने एक बार भी नहीं सुनी. पेड़ कटने के बाद मेघा ने कटे हुए पेड़ों की जानकारी देने के लिए एक वीडियो जारी किया. जिसमें मेघा ने कटे हुए पेड़ों को लेकर न्याय मांगा है.

मकान मालिक ने काटे पेड़.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश से त्राहिमाम, पांच की मौत

मेघा का कहना है कि आज विश्व भर में पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन यहां उनके मकान मकान मालिक रंजीत सिंह ने तीन फलदार पेड़ों को यूं ही काट दिया. मेघा का कहना है कि पेड़ कटने से वे दुखी हैं. जिसके कारण वे वीडियो बनाकर दुनिया को दिखाना चाहती हैं कि आखिर असल में हो क्या रहा है.

मकान मालिक ने काट डाले 3 फलदार पेड़.

पढ़ें-नियुक्ति और प्रमोशन को लेकर चर्चाओं में रेशम विभाग का ये अधिकारी, 10 साल में ही पा गया 5 प्रमोशन

एक ओर देशभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया जा रहा है. वहीं, आज ही के दिन राजधानी देहरादून से ही जब इस तरह की खबरें सामने आती हैं तो ये वाकई सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या हम वाकई पर्यावरण को लेकर गंभीर हैं या नहीं.

Last Updated : Jun 5, 2021, 10:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details