देहरादून:डोईवाला तहसील अंतर्गत भू माफिया सरकारी जमीनों को कब्जाने के लिए कागजों में हेराफेरी कर रहे हैं. ताजा मामला माजरी ग्रांट का है, जहां कुछ भू माफियाओं ने शीशम के जंगल पर ही कब्जा कर लिया. वहीं, जब इसकी भनक जनप्रतिनिधियों को लगी तो, उन्होंने इसका विरोध किया. हालांकि सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन अवैध कब्जों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है.
माजरी ग्रांट के उप प्रधान ने की शिकायत:माजरी ग्रांट के उप प्रधान रामचंद्र ने बताया कि कुछ भूमाफिया खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी डोईवाला से की है और सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए कहा है, ताकि यह जमीन सरकारी उपयोग में आ सके. वहीं, उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के जो भी मामले सामने आ रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों बीघा जमीन को भू माफियाओं से छुड़वाया गया है.
तहसील प्रशासन कर रहा तुरंत कार्रवाई:शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि माजरी ग्रांट और मारखम ग्रांट में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मारखम ग्रांट में कुछ भू माफियाओं ने किसानों के रास्ते बंद करने का काम किया था, जिसको खुलवा दिया गया है. साथ ही तहसील प्रशासन की टीम ने जमीन की नाप जोख करके सरकारी जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से छुड़वाया है.