ऋषिकेश: भू-माफियाओं के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं. ऋषिकेश श्यामपुर के गढ़ी में उद्यान विभाग की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने दर्जनों फलदार आम के पेड़ काट डाले. वहीं, जब इस मामले में उद्यान विभाग के अधिकारी से बात की गई तो वो बचते नजर आए. इतना ही नहीं मामले पर जवाब देने की बजाय वे मीडिया पर ही भड़क गये.
दरअसल, मामला श्यामपुर गढ़ी स्थित भल्लाफार्म बगीचे का है. जहां पर बेखौफ भू-माफियाओं ने दर्जनों फलदार आम के पेड़ों पर आरियां चला दी. इस मामले उद्यान विभाग के अधिकारियों से जब बात की गई तो रायवाला उद्यान पर्यवेक्षक देव नारायण उपाध्याय ने पहले यह कहा कि अगर किसी ने अपने निजी पेड़ काट दिए हैं तो ऐसे में हम क्या करें. ऐसे में विभाग किसी को फांसी तो चढ़ा नहीं सकता. इसके बाद फिर अधिकारी ने कहा जिसने पेड़ काटे हैं, उससे फोन पर बात कर लें. मीडियाकर्मियों ने जब अधिकारी से पेड़ काटने की घटना पर बयान देने को कहा गया तो वे भड़क गए.