उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला: प्रशासन की नाक के नीचे भूमाफिया कर रहे सरकारी जमीनों पर कब्जा - government land

शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते डोइवाला में भूमाफिया सुसवा नदी  के किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है. ऐसा ही मामला दुधली, शिमलाश ग्रांट और बुल्लावाला क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.

डोइवाला में जमीन

By

Published : Aug 22, 2019, 11:56 AM IST

डोइवाला: नगर में भू-माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. डोइवाला में भू-माफिया सुसवा नदी के किनारे सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. वहीं, शिकायत के बाद वन विभाग ने इन जमीनों को भूमाफिया से मुक्त करवा लिया है. साथ ही विभाग इन खाली पड़ी जमीनों पर पौधारोपण की तैयारी कर रहा है.

पढे़ं:पार्टी कार्यालयों तक पहुंची उत्तरकाशी आपदा की आग, शुरू हुई सियासत

बता दें कि शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते डोइवाला में भू-माफिया सुसवा नदी के किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है. ऐसा ही मामला दुधली, शिमलाश ग्रांट और बुल्लावाला क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. जहां पर सुसवा नदी के किनारे खाली पड़ी वन विभाग और ग्राम समाज की जमीनों पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है.

प्रशासन की नाक के नीचे भूमाफिया कर रहे सरकारी जमीनों पर कब्जा.

वहीं, इस मामले में वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि दुधली क्षेत्र में कुछ भू माफिया द्वारा वन विभाग की जमीन पर खूंटा लगाकर कब्जा किया गया था. विभागीय टीम को भेजकर उस स्थान को खाली कराया गया है. साथ ही इन जमीनों के पौधारोपण की तैयारी की जा रही है. ताकि भूमाफिया दोबारा इन जमीनों पर कब्जा न कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details