देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने इन दिनों लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत सरकारी जमीनों पर हो रखे अवैध धार्मिक निर्माणों को तोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश में कई मजारों को तोड़ा जा चुका है. सरकार का दावा है कि ये मजारे सरकारी जमीनों पर बनी हुई थी. वहीं, उत्तराखंड सरकार की इस कार्रवाई पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन की आड़ में धार्मिक उन्माद फैलया जा रहा है.
मायावती ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में सालों से लोगों की आस्था को स्थलों यानी मजारों ये कहकर तोड़ा जा रहा है कि वो सरकारी जमीनों पर बने हुए है, लेकिन सरकार के इस फैसले से बसपा सहमत नहीं है. बसपा इसका विरोध करती है. मायावती का कहना है कि जब ये मजारे सरकारी जमीनों पर बन रही थी, तो तब उस समय की सरकारों ने इन्हें बनने से क्यों नहीं रोका था? सालों से बनी मजारों को अब अचानक तोड़ा जा रहा है, जो ठीक नहीं है.
पढ़ें-18 जून को देहरादून में मुस्लिम समुदाय की महापंचायत, ये दो होंगे बड़े मुद्दे, SSP बोले- अगर माहौल खराब हुआ तो NSA के तहत कार्रवाई