उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मजारें तोड़ने को मायावती ने बताया गलत, कहा- कौन बड़ा हिंदुत्ववादी बीजेपी-कांग्रेस के बीच इसी की लड़ाई - उत्तरकाशी लव जिहाद

उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर बनी मजारों को तोड़ने के धामी सरकार के फैसले को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सुप्रीमो मायावती ने गलत बताया है. मायावती ने कहा कि इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है. मायावती का मानना है कि बीजेपी और कांग्रेस इस वक्त अपने आपको बड़ा हिंदुत्ववादी और हिंदू दिखाने की लड़ाई चल रही है. दोनों इसी राह पर आगे बढ़ रहे है.

Mayawati
Mayawati

By

Published : Jun 13, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 10:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने इन दिनों लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत सरकारी जमीनों पर हो रखे अवैध धार्मिक निर्माणों को तोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश में कई मजारों को तोड़ा जा चुका है. सरकार का दावा है कि ये मजारे सरकारी जमीनों पर बनी हुई थी. वहीं, उत्तराखंड सरकार की इस कार्रवाई पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन की आड़ में धार्मिक उन्माद फैलया जा रहा है.

मायावती ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में सालों से लोगों की आस्था को स्थलों यानी मजारों ये कहकर तोड़ा जा रहा है कि वो सरकारी जमीनों पर बने हुए है, लेकिन सरकार के इस फैसले से बसपा सहमत नहीं है. बसपा इसका विरोध करती है. मायावती का कहना है कि जब ये मजारे सरकारी जमीनों पर बन रही थी, तो तब उस समय की सरकारों ने इन्हें बनने से क्यों नहीं रोका था? सालों से बनी मजारों को अब अचानक तोड़ा जा रहा है, जो ठीक नहीं है.
पढ़ें-18 जून को देहरादून में मुस्लिम समुदाय की महापंचायत, ये दो होंगे बड़े मुद्दे, SSP बोले- अगर माहौल खराब हुआ तो NSA के तहत कार्रवाई

मायावती ने कहा कि इस काम में राजनीति ज्यादा नजर आ रही है. अपने राजनीति स्वार्थ के लिए किसी की भावना को ठेस पहुंचाना सही नहीं है. पिछले कुछ समय से लव जिहाद और जबरन धार्म परिवर्तन की आड़ में देश में धार्मिक उन्माद फैलया जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. देश की जनता को इससे सावधान रहना चाहिए.
पढ़ें-CM धामी ने उत्तरकाशी को दी करोड़ों की सौगात, बोले- लव-लैंड जिहाद को जो बढ़ाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा

मायावती ने कहा कि बसपा सभी धर्मों का सम्मान करती है. कांग्रेस और बीजेपी को हिंदू धर्मों के अलावा दूसरे धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए. मायावती ने कहा कि बीते कुछ समय से हिंदुत्ववादी और हिंदू भक्त को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में लड़ाई चल रही है.

Last Updated : Jun 13, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details