देहरादून:उत्तराखंड में बनने जा रहे पांचवें धाम को लेकर सरकार ने जमीन का चिन्हीकरण कर दिया है. सैन्य धाम के रूप में स्थापित हो रहे पांचवें धाम को बेहद भव्य बनाने की तैयारी है. विजय दिवस से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सैन्य धाम या शौर्य स्थल के लिए जमीन के चिन्हित होने की जानकारी दी.
विजय दिवस पर कोविड-19 के चलते इस बार शहीदों के सम्मान में बड़ा कार्यक्रम तो नहीं किया जाएगा लेकिन, शहीदों को हर कोई दिल से याद करेगा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार शहीदों के आश्रितों को लेकर हमेशा संवेदनशील रही है. उन्होंने कहा कि यह देश की पहली सरकार है, जिसने कारगिल शहीद के साथ दूसरे ऑपरेशन में शहादत पाने वाले शहीदों के आश्रितों को भी राजकीय सेवा में लेने का फैसला लिया है. दरअसल, कारगिल की लड़ाई में राज्य के कुल 75 जवान देश के लिए शहीद हुए थे.