देहरादून: अक्सर हम प्लास्टिक की बोतलों को कचरे के ढेर में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही प्लास्टिक की बोतलें घर की सजावट के काम भी आ सकती हैं. जी हां, इन प्लास्टिक की बोतलों से खूबसूरत नाइट लैंप बना सकते हैं. इसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा. इस दीपावली पर राजधानी देहरादून में संपूर्ण स्वदेशी समूह की ओर से प्लास्टिक की बोतलों से खूबसूरत नाइट लैंप तैयार किए गए हैं, जो बाजारों में मिलने वाले अन्य प्लास्टिक और कांच की झालरों से कहीं अधिक किफायती हैं.
दरअसल प्रधानमंत्री के ‘लोकल पर वोकल’ के नारे को बुलंद करते हुए राजधानी देहरादून के संपूर्ण स्वदेशी समूह की ओर से इस दीपावली पर प्लास्टिक की बोतलों से खूबसूरत नाइट लैंप तैयार कर ये संदेश देने का प्रयास किया गया है, कि किस तरह हम पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रख कर प्लास्टिक वेस्ट को इधर-उधर फेंकने के बजाय उनका अपने घर पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लास्टिक बोतलों और उनके ढक्कन का इस्तमाल कर संपूर्ण स्वदेशी समूह की ओर से हैंगिंग लैंप और टेबल इलेक्ट्रिक कैंडल्स तैयार किए गए हैं, जिनमें रंग-बिरंगी LED लाइटों का प्रयोग किया गया है.