उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया को फोर्ब्स ने किया सम्मानित, 30U30 सूची में शामिल - अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है. व्यावसायिक पत्रिका फोर्ब्स ने भारत की 30 साल से कम उम्र वाली कामयाब 30 हस्तियों की एक लिस्ट जारी की है. जिसमें सिर्फ दो खिलाड़ी शामिल हैं और वो दोनों ही उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

Forbes
Forbes

By

Published : Feb 7, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 10:48 PM IST

देहरादून: व्यावसायिक पत्रिका फोर्ब्स ने '30 अंडर 30' लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में वो 30 नाम शामिल हैं, जो 30 साल से कम उम्र के हैं. इस लिस्ट में दो खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं और दोनों उत्तराखंड से आते हैं. पहला नाम उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले 20 साल के लक्ष्य सेन का है और दूसरा नाम हरिद्वार जिले की रहने वाली वंदना कटारिया का है. बता दें कि लक्ष्य सेन के नेतृत्व में आज भारतीय बैडमिंटन टीम मलेशिया के क्वालालंपुर रवाना हुई है. वहां टीम एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. बेंगलुरु रवाना होने से पहले ईटीवी भारत से बातचीत में लक्ष्य सेन ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है.

लक्ष्य सेन का उपलब्धियां: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने विश्व चैंपियन लोह कीन यू को रोमांचक खिताबी मुकाबले में हराकर इंडिया ओपन 2022 पुरुष एकल का खिताब जीत था. लक्ष्य ने 54 मिनट तक चले फाइनल में सिंगापुर के खिलाड़ी लोह को सीगे गेम को 24-22, 21-17 से मात दी थी. यह 20 साल के इस भारतीय खिलाड़ी का सुपर 500 स्तर के प्रतियोगिता का पहला खिताब था. फिलहाल लक्ष्य सेन की रैंकिंग 13 है.

उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को फोर्ब्स ने किया सम्मानित.

पढ़ें-शटलर लक्ष्य सेन का हल्द्वानी में भव्य स्वागत, बोले- मेहनत करेंगे तो जरूर मिलेगा रिजल्ट

बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले 20 वर्षीय लक्ष्य ने विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज मलेशिया के नग त्जे योंग को सेमीफाइनल में हराकर अपने पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रखा था. लक्ष्य ने अंतिम चार मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 19-21 21-16 21-12 से जीत हासिल की थी वहीं, लोह को कनाडा के ब्रॉयन यांग के गले में खराश और सिरदर्द के बाद सेमीफाइनल से हटने के कारण वॉकओवर दिया गया था.

लक्ष्य दो सुपर 100 खिताब जीते चुके हैं, जिसमें डच ओपन और सारलोरलक्स ओपन शामिल है. पिछले साल इस युवा खिलाड़ी ने हाइलो में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वह विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने से पहले विश्व टूर फाइनल में नॉकआउट चरण में भी पहुंचे थे.

पढ़ें- ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना को मिला अर्जुन पुरस्कार, शीतल राज भी नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित

वंदना कटारिया:वहीं वंदना कटारिया की बात की जाए तो वो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की रहने वाली है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम विश्वभर में रोशन किया. वंदना ने टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई. ओलंपिक में गोल कर हैट्रिक लगाने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं.

Last Updated : Feb 7, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details