देवभूमि के इस मंदिर में भगवान राम और लक्ष्मण ने की थी तपस्या, ये है पौराणिक महत्व - देहरादून लक्ष्मण सिद्ध मंदिर
देहरादून से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्मण सिद्ध मंदिर हरे भरे जंगलों के बीच बसा है. ये मंदिर अपने धार्मिक महत्व के लिए तो जाना ही जाता है. साथ ही हरे भरे जंगलों के बीच होने के चलते यहां आने वाले हर श्रद्धालु को मन की शांति का एहसास होता है.
![देवभूमि के इस मंदिर में भगवान राम और लक्ष्मण ने की थी तपस्या, ये है पौराणिक महत्व](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2978817-thumbnail-3x2-tem.jpg)
लक्ष्मण सिद्ध मंदिर.
देहरादून: देवभूमि में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां आकर लोगों के मन को शांति मिलती है. विश्व के 84 सिद्ध पीठों में से चार सिद्ध पीठ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मौजूद हैं. जिसमें लक्ष्मण सिद्ध, कालू सिद्ध, मानक सिद्ध और मांडू सिद्ध मंदिर शामिल हैं. वहीं लक्ष्मण सिद्ध मंदिर का अपना अलग ही इतिहास है और ऐसी मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें जरूर पूरी होती है.
लक्ष्मण सिद्ध मंदिर.
Last Updated : Apr 12, 2019, 10:07 AM IST