उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्ष्मण झूला पुल: PWD की सर्वे रिपोर्ट से हुआ एक और खुलासा, शासन को सौंपी रिपोर्ट - उत्तराखंड न्यूज

शासन ने रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए तत्काल लक्ष्मण झूला ब्रिज पर आवाजाही पर रोक लगा दी. लक्ष्मण झूला ब्रिज का सर्वे करने के पर यह पाया था कि पुल जर्जर स्थिती में है और अतिरिक्त भार नहीं सह सकता.

लक्ष्मण झूला पुल

By

Published : Jul 13, 2019, 10:37 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पुल अतिरिक्त भार सह पाने में असमर्थ है. रिपोर्ट सामने आने के बाद पुल को बंद करने की तैयारी की जा रही है.

लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ ने लक्ष्मण झूला ब्रिज का सर्वे करने के पर यह पाया था कि पुल जर्जर स्थिती में है और अतिरिक्त भार नहीं सह सकता. इसके साथ ही उन्होंने पाया था कि पुल एक ओर झुक रहा है. इस तरह की तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने सर्वे के आधार पर शासन को रिपोर्ट प्रेषित की है.

पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ट्रिपल तलाक की चिंता है, पर टेंट में बैठे राम की नहीं

शासन ने रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए तत्काल लक्ष्मण झूला ब्रिज पर आवाजाही पर रोक लगा दी. आरिफ ने बताया कि पुल पर यात्री ही नहीं बल्कि किसी भी तरह की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है.

लक्ष्मण झूला पुल

मोहम्मद आरिफ ने बताया कि शासन के आदेश के बाद पुल को बंद करने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस का सहारा भी लिया जा रहा है. हालांकि अभी तक ब्रिज को बंद नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे बंद कर दिया जाएगा.

पढ़ें- DM नितिन सिंह भदौरिया की अनोखी पहल, गरीब छात्रों को खुद दे रहे IAS की कोचिंग

उप जिलाधिकारी यमकेश्वर श्याम मोहन राणा ने कहा कि आदेशों का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर पुल को दोनों ओर से बंद करवाया जाएगा. लक्ष्मण झूला पुल बंद होने के बाद बैठकों का दौर जारी है. बैठक में वैकल्पिक रास्ते पर चर्चा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details