ऋषिकेश:सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. अभी भी संगीता कनौजिया लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. आज उनकी सर्जरी होनी थी, लेकिन ब्लड प्रेशर स्थिर न होने की वजह से उनकी सर्जरी नहीं हो पाई.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एसडीएम संगीता कनौजिया लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. डॉक्टरों ने उनकी स्पाइन सर्जरी प्लान की थी, लेकिन रक्तचाप (Blood Pressure) स्थिर नहीं होने के कारण सर्जरी स्थगित करनी पड़ी. ब्लड प्रेशर सामान्य होने पर ही उनकी स्पाइन सर्जरी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःसड़क हादसे में लक्सर SDM संगीता कनौजिया घायल, ड्राइवर की मौत
आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती लक्सर उपजिलाधिकारी संगीता कनौजिया और पौड़ी में सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना. उन्होंने लक्सर एसडीएम के स्वास्थ्य के बाबत डॉक्टरों की टीम से अपडेट ली. उन्होंने कहा कि सरकार घायल एसडीएम के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.