ऋषिकेश: हरिद्वार हाईवे पर एनडीएस स्कूल के सामने एक हार्डवेयर की दुकान पर अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो उसे दुकान के पीछे का गेट टूटा हुआ मिला. जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. फिर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस चोरों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार हाईवे पर स्थित उमा हार्डवेयर पेंट की दुकान में लाखों रुपए की चोरी हुई है. यह चोरी अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे का गेट तोड़कर की है. आधी रात को चोरी की वारदात करने के बाद चोर मौके से फरार हो गए. सुबह दुकान पर मालिक देवेंद्र बेलवाल पहुंचे तो दुकान से लाखों की चोरी होने का उनको पता चला. देवेंद्र बेलवाल ने तुरंत श्यामपुर पुलिस चौकी को सूचना देकर मौके पर बुलाया.