उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हार्डवेयर दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के सामान के साथ नकदी चुराई - Theft of lakhs in hardware shop

ऋषिकेश में चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक हार्डवेयर दुकान में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

theft in rishikesh latest news
ऋषिकेश में हार्डवेयर की दुकान में चोरी

By

Published : Jun 5, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 7:55 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार हाईवे पर एनडीएस स्कूल के सामने एक हार्डवेयर की दुकान पर अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो उसे दुकान के पीछे का गेट टूटा हुआ मिला. जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. फिर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस चोरों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है.


पुलिस के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार हाईवे पर स्थित उमा हार्डवेयर पेंट की दुकान में लाखों रुपए की चोरी हुई है. यह चोरी अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे का गेट तोड़कर की है. आधी रात को चोरी की वारदात करने के बाद चोर मौके से फरार हो गए. सुबह दुकान पर मालिक देवेंद्र बेलवाल पहुंचे तो दुकान से लाखों की चोरी होने का उनको पता चला. देवेंद्र बेलवाल ने तुरंत श्यामपुर पुलिस चौकी को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

पढे़ं-ऋषिकेश में दुकान का शटर तोड़कर चोर ने उड़ाई तिजोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मालिक से अधिक जानकारी जुटाई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाली. देवेंद्र बेलवाल ने बताया हार्डवेयर का काफी महंगा सामान चोरी हुआ है. जिसकी कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपए है. देवेंद्र बेलवाल ने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है. श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रयासों में जुट गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं. जिनकी पहचान की जा रही है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details