डोईवालाःयोगाचार्य के घर चोरों ने लाखों की सेंधमारी कर दी. घटना के वक्त घर पर सिर्फ एक शख्स मौजूद था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. मामला डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के लच्छीवाला क्षेत्र का है.
योगाचार्य अमित बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते रोज उनके मां-पिता देहरादून गए हुए थे. वह भी अपना काम समाप्त करके रात के वक्त घर से दूसरे माले पर सोने चला गया. सुबह जब वह नीचे पहुंचा तो घर का हाल देखकर उसके होश उड़ गए. लॉकर के अंदर रखी ज्वेलरी और 20 हजार रुपए की नकदी गायब थी.
ज्वेलरी और 20 हजार की नकदी लेकर चंपत हुए बदमाश अमित बिष्ट ने बताया कि चोरों ने पहले उनके बगल में रह रहे रिश्तेदार और कृषि विभाग में कार्यरत रघुवीर बिष्ट के घर में चोरी की कोशिश की, लेकिन वहां नाकाम होने पर वे उनके घर घुसे. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 44 करोड़ में बनेगी रेलवे लाइन, बोर्ड को भेजी गई DPR
डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि लच्छीवाला में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.