उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में ऑनलाइन जॉब के नाम पर 8 लाख 90 हजार की ठगी, केस दर्ज - Lakhs of rupees cheated

देहरादून में ऑनलाइन सर्वे जॉब के नाम पर एक व्यक्ति से 8 लाख 90 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 29, 2022, 12:49 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा निवासी एक शख्स से ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने राजपुर थाने में इस संबंध में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के मोबाइल नंबरों की जांच शुरू कर दी है.

सहस्त्रधारा रोड निवासी जगदीश नायर ने शिकायत दर्ज कराई कि ईरा गुप्ता नाम की एक महिला का टेलीग्राम एप पर कॉल आया. महिला ने खुद को रैनस्टैड एचआर कंसल्टेंसी फर्म का कर्मचारी बताया. महिला ने युवक को अंशकालिक कमीशन आधारित जॉब का ऑफर देते हुए कहा कि बताया कि उन्हें तमाम होटल का सर्वे करना है. वह इसमें अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.

साथ ही बताया कि फर्म में ज्वाइनिंग करने के नाम पर युवक को 10 हजार देने होंगे. महिला के झांसे में आकर जगदीश नायर ने 10 हजार का भुगतान कर दिया. जॉब शुरू करने के बाद फर्म ने युवक के खाते में कमीशन के तौर पर 15, 700 रुपए ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद फर्म की कथित महिला कर्मचारी ईरा गुप्ता ने युवक को लालच देते हुए बताया कि आप रैनस्टैड एचआर कंसल्टेंसी फर्म में अंशकालिक जॉब कर रहे हैं, जबकि वह कॉरपोरेट ट्रैवल मैनेजमेंट में पूर्णकालिक काम कर अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ें-फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

युवक झांसे में आकर पूर्णकालिक कार्य करने के लिए तैयार हो गया. इसके लिए फर्म की महिला कर्मचारी ने युवक से अलग-अलग बहाने बनाकर रुपए मांगे. महिला के विश्वास में आकर युवक ने अलग-अलग किश्तों में करीब 8 लाख 90 हजार रुपए बताए गए खातों में जमा कर दिए. उसके कुछ दिनों बाद जब युवक का वेतन और कमीशन भुगतान नहीं हुआ तो युवक ने अपने रुपए वापस मांगे लेकिन महिला कर्मचारी का मोबाइल बंद हो गया.

थाना राजपुर प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही नंबरों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details