देहरादून:विधानसभा में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. नेहरू कॉलोनी निवासी यशपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मुलाकात प्रवेश खंडूरी निवासी कारगी चौक से हुई थी. प्रवेश खंडूरी ने यशपाल सिंह को कहा था कि उसकी जान पहचान एक व्यक्ति से है जो विधानसभा में सरकारी नौकरी लगवा सकता है.
वहीं, यशपाल सिंह प्रवेश की बातों में आ गया है और इसके बाद प्रवेश खंडूरी ने यशपाल सिंह को अनिरुद्ध शर्मा निवासी पशुपति हाइट्स दून यूनिवर्सिटी रोड से मिलवाया. अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि 8 लोगों को नौकरी पर लगवा सकते हैं और नौकरी सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर लगेगी. साथ में एक महीने में नियुक्ति पत्र भी मिल जाएगा. अनिरुद्ध शर्मा ने नौकरी लगवाने के एवज में 10 लाख की डिमांड रखी. जसपाल सिंह ने विश्वास में आकर रिश्तेदारों से कर्ज लेकर तीन-तीन लाख रुपए कुल 9 लाख रुपए और शैक्षिक प्रमाण पत्र दे दिए.