उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विद्युत सुरक्षा विभाग में स्टाफ की भारी कमी, आधे से अधिक पद हैं खाली

विद्युत सुरक्षा विभाग इन दिनों कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. विभाग में कर्मचारियों की तैनाती के लिए कई बार विभाग ने प्रस्ताव भेजा, लेकिन अभी तक भर्ती नही हुई. जिसके चलते विभाग में तैनात कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

uttarakhand
स्टाफ की भारी कमी

By

Published : Jan 7, 2021, 3:41 PM IST

देहरादून:प्रदेश के अंदर विद्युत सुरक्षा विभाग इन दिनों कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. वहीं, विद्युत विभाग मात्र एक इंस्पेक्टर के सहारे पूरी गढ़वाल में कार्य कर रहा है. हालांकि, विभाग में खाली पदों को भरने के लिए कई प्रस्ताव भेजा जा चुका है. लेकिन खाली पदों पर अभी तक भर्ती नहीं की गई है. ऐसे में विद्युत सुरक्षा विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है, तो मौजूद कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

दरअसल, विद्युत सुरक्षा विभाग में कुल 61 पद स्वीकृत हैं और इन सभी पदों में से करीब 36 पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं. जिसके चलते विद्युत सुरक्षा विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. खाली पड़े पदों को भरने के लिए विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा कई बार प्रस्ताव भेजा जा चुका है. बावजूद इसके अभी तक खाली पड़े पदों पर भर्ती नहीं की गई. विद्युत सुरक्षा विभाग के देहरादून स्थित चुनाव कार्यालय में मात्र दो अधिकारी तैनात है. जिसमें से महिला अधिकारी अवकाश पर है, तो वहीं दूसरी अधिकारी राजेंद्र कोटनाला, महाकुंभ के लिए बिजली आपूर्ति की जांच में जुटे हुए हैं.

विद्युत सुरक्षा विभाग में खाली पद

अपर सहायक विद्युत निरीक्षक 01
विद्युत अवर अभियंता (जेई) 09
वैयक्तिक सहायक 01
लेखाकार 01
वरिष्ठ सहायक 01
कनिष्ठ सहायक 02
सहायक लेखाकार 02
स्टेनोग्राफर 03
उप विद्युत निरीक्षक 05
आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती 11

ऐसे में अगर किसी भी बिजली हादसे की घटना या फिर कोई सार्वजनिक आयोजन होता है तो उसकी जांच या निरीक्षण के लिए अभी कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है. क्योंकि, मौजूदा समय मे देहरादून जोनल कार्यालय में एक अधिकारी ही मौजूद है, जो महाकुंभ के लिए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में जुटा हुआ है.

विद्युत सुरक्षा विभाग के निदेशक जीसी पांडे ने बताया कि विद्युत सुरक्षा विभाग में पिछले लंबे समय से आधे से अधिक पद खाली हैं. जिसके चलते मौजूदा कार्य सभी कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. जिसे देखते हुए शासन को कई बार प्रस्ताव भी भेजा गया है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इन पदों पर भर्तियां कर ली जाएंगी. ताकि विद्युत सुरक्षा विभाग का कार्य प्रभावित ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details