देहरादून:प्रदेश के अंदर विद्युत सुरक्षा विभाग इन दिनों कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. वहीं, विद्युत विभाग मात्र एक इंस्पेक्टर के सहारे पूरी गढ़वाल में कार्य कर रहा है. हालांकि, विभाग में खाली पदों को भरने के लिए कई प्रस्ताव भेजा जा चुका है. लेकिन खाली पदों पर अभी तक भर्ती नहीं की गई है. ऐसे में विद्युत सुरक्षा विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है, तो मौजूद कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.
दरअसल, विद्युत सुरक्षा विभाग में कुल 61 पद स्वीकृत हैं और इन सभी पदों में से करीब 36 पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं. जिसके चलते विद्युत सुरक्षा विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. खाली पड़े पदों को भरने के लिए विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा कई बार प्रस्ताव भेजा जा चुका है. बावजूद इसके अभी तक खाली पड़े पदों पर भर्ती नहीं की गई. विद्युत सुरक्षा विभाग के देहरादून स्थित चुनाव कार्यालय में मात्र दो अधिकारी तैनात है. जिसमें से महिला अधिकारी अवकाश पर है, तो वहीं दूसरी अधिकारी राजेंद्र कोटनाला, महाकुंभ के लिए बिजली आपूर्ति की जांच में जुटे हुए हैं.