उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: अस्पताल कागजों में सुविधाओं से लैस, मरीजों को करना पड़ रहा शहरों का रुख - Vikasnagar Hospital News

विकासनगर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति मरीजों पर भारी पड़ रही है. लोगों को बेहतर इलाज के लिए देहरादून और विकासनगर का रुख करना पड़ रहा है.

vikasnagar
अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव.

By

Published : Aug 20, 2020, 2:12 PM IST

विकासनगर: साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असुविधाओं से जूझ रहा है. जिसको लेकर जन कल्याण विकास समिति के पदाधिकारियों ने सीएचसी प्रभारी सहिया को पत्र सौंपकर जल्द सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की.

जौनसार बावर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आए दिन मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को जौनसार बाबर के अस्पतालों में समय से इलाज नहीं मिल पाता है, जिस कारण स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को रेफर करना पड़ता है. कई बार मरीज आधे रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. जबकि जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक अस्पताल में कागजों में सभी सुविधाएं उपलब्ध है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में 2 सालों से एक्सरे मशीन खराब पड़ी हुई है वहीं 2 वर्ष पूर्व अल्ट्रासाउंड मशीन को देहरादून शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल मे डॉक्टरों व स्टाफ की कमी भी बनी हुई है.

पढ़ें-केदारघाटी में बारिश से मची तबाही, गदेरे के तेज बहाव में चपेट में बही मशीनें और कार

जनकल्याण विकास समिति लाखामंडल के सदस्य ओमप्रकाश ने बताया कि जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र है. जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. जबकि लोगों को छोटी-मोटी बीमारी के इलाज के लिए भी देहरादून या विकासनगर की दौड़ लगानी पड़ रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया के प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि एक्स रे मशीन से संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और स्टाफ की कमी बनी हुई है. जिस कारण मरीजों को समस्या आ रही है. वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन को यहां से देहरादून शिफ्ट किया गया है और डॉक्टरों की कमी बनी है. उन्होंने कहा कि जल्द सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details