सचिवाल में मूलभूत सुविधाओं की मांग देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में तमाम मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सचिवालय संघ ने मांग उठाई है. इससे पहले भी इस संबंध में सचिवालय संघ कई बार सचिवालय प्रशासन से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करनी की मांग उठा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है.
शिकायत करने पर भी समस्या का नहीं हुआ समाधान:सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार लखेड़ा ने बताया कि लंबे समय से सचिवालय कर्मचारियों की मांग थी कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए. जिसको लेकर मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और सचिवालय प्रशासन सचिव से मुलाकात भी की गई. उन्होंने कहा कि सचिवालय के 81 शौचालय दयनीय स्थिति में हैं. लिहाजा, इन सभी शौचालय को व्यवस्थित किए जाने की मांग रखी गई है, ताकि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
सचिवालय में पार्किंग एक बड़ी समस्या:सुनील कुमार लखेड़ा ने बताया कि सचिवालय में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. जिसके लिए संघ ने सुझाव दिया है कि गेट नंबर 3 के पास और विश्वकर्मा भवन के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है. जिसके बाद सचिवालय में पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की सुविधा का भी अभाव है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार का दिन होगा 'नो मीटिंग डे', जनता की समस्याएं सुनेंगे अधिकारी
एक हफ्ते के अंदर शुरू होंगे जरूरी कार्य:सचिवालय प्रशासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के संबंध में मुख्य सचिव को प्रत्यावेदन मिला है. लिहाजा इस संबंध में मुख्य सचिव ने कहा कि जो काम होने के लायक हैं, उन कामों को अगले एक हफ्ते के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो प्रत्यावेदन प्राप्त हुआ है, उसमें पानी की व्यवस्था, शौचालय में टूट-फूट को दुरुस्त करने समेत तमाम अन्य व्यवस्थाओं को ठीक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:शासन में चहेते अफसरों को एडजस्ट करने के खिलाफ सचिवालय संघ ने खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी