उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लच्छीवाला नेचर पार्क तैयार, त्रिवेंद्र का दावा- मैसूर और दिल्ली को देगा टक्कर - लच्छीवाला नेचर पार्क एक अभिनव पार्क

डोईवाला में लच्छीवाला नेचर पार्क बनकर तैयार है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. ये पार्क मैसूर और दिल्ली के म्यूजकल पार्क की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. नेचर पार्क मनोरंजन के साथ उत्तराखंड की आय का साधन भी बनेगा.

Lachhiwala Nature Park
लच्छीवाला नेचर पार्क

By

Published : Mar 22, 2021, 1:10 PM IST

डोईवाला: लच्छीवाला नेचर पार्क एक अभिनव पार्क है जो बनकर तैयार है. जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लच्छीवाला पार्क मैसूर और दिल्ली के म्यूजिकल पार्क से कम नहीं होगा. उनका कहना है कि ये पार्क से मनोरंजन के साथ-साथ उत्तराखंड की आय का भी साधन बनेगा.

लच्छीवाला नेचर पार्क से खुश हैं त्रिवेंद्र

ये भी पढ़े: 1 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, पतंजलि के कार्यक्रम में होंगे शामिल

पूर्व सीएम और डोईवाला से विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत एक कार्यक्रम में डोईवाला पहुंचे. उन्होंने कहा कि लच्छीवाला नेचर पार्क बनकर तैयार है और ये पार्क एक अभिनव पार्क है. ऐसे पार्कों को देखने के लिए पर्यटक दिल्ली और मैसूर जाते थे लेकिन अब पर्यटक लच्छीवाला नेचर पार्क को देखने के लिए आयेंगे. त्रिवेंद्र ने बताया कि जिस तरीके से लच्छीवाला नेचर पार्क को डिजाइन किया गया है. आने वाले दिनों में उत्तराखंड के लिए आय का स्रोत भी होगा और मनोरंजन के लिए भी ये आकर्षण का केन्द्र होगा. पार्क में बच्चे, युवा और वृद्धजनों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. ये पार्क थीम बेस्ड पार्क है जहां पर आकर लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ सीखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा.

आपको बता दें कि लच्छीवाला नेचर पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है. जहां पर कल-कल करता नदी का पानी प्राकृतिक श्रोत से आ रहा है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम लच्छीवाला पर्यटन स्थल के बदलकर लच्छीवाला नेचर पार्क कर दिया है. यह पार्क दिल्ली और मैसूर की तर्ज पर बनाया गया है. जिस पार्क में बच्चे, युवा और वयोवृद्ध लोगों के लिए योग और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details