उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उद्घाटन के इंतजार में लच्छीवाला नेचर पार्क, खूबसूरती के लिए है प्रसिद्ध - CM Pushkar Singh Dhami

वन विभाग ने इस बार लच्छीवाला नेचर पार्क को नया रूप प्रदान किया है. लच्छीवाला नेचर पार्क अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.

Lachhiwala Nature Park
लच्छीवाला नेचर पार्क

By

Published : Jul 13, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 9:43 AM IST

डोईवाला: लच्छीवाला नेचर पार्क का सौन्दर्यीकरण पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था. वन विभाग द्वारा लच्छीवाला नेचर पार्क को नया रूप दिया गया है. लेकिन विडंबना देखिए तैयार होने के बाद भी आज तक पार्क का उद्घाटन नहीं हो पाया है. वहीं शासन-प्रशासन द्वारा 20 मार्च को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पार्क के लोकार्पण की तारीख तय की गई. लेकिन लोकार्पण से पहले ही उन्होंने 9 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण अधर में लटक गया.

वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया और वन विभाग ने जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी लोकार्पण के लिए समय लिया गया. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले और खुद तीरथ सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने पर एक बार फिर लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण का कार्यक्रम स्थगित हो गया. अब पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया है और देखना होगा कि सीएम धामी कब लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण करते हैं?

लच्छीवाला नेचर पार्क.

पढ़ें-कांग्रेस के CM फेस पर बोले देवेंद्र, उत्तराखंड को नहीं बनाएंगे BJP की तरह प्रयोगशाला

वहीं लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण ना होने पर स्थानीय जनता में नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नेचर पार्क के खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी. लेकिन लच्छीवाला नेचर पार्क आज भी उद्घाटन का इंतजार कर रहा है.

लच्छीवाला के रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि नेचर पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाना है. लेकिन मुख्यमंत्री के बदलने से लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन कार्यक्रम रुक गया था और अब नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समय लेकर नेचर पार्क का लोकार्पण कराया जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2021, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details