देहरादून: देशव्यापी लॉकडाउन को 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. ऐसे में बेरोजगार हो चुके मजदूरों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. रोजगार की तलाश में मजदूर सड़कों पर इकट्ठा होने लगे हैं. अब पुलिस के लिए इन्हें संभालन मुश्किल हो सकता है. देहरादून में भी हरिद्वार बाइपास पर गुरुवार को अचानक मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया.
देहरादून में बड़ी संख्या बाहरी प्रदेशों से आकर लोग मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन से पहले तो उन्हें रोज काम मिल रहा था, जिससे उनका घर भी चलता है. लेकिन कोरोना की रोकथाम के लिए लगाया गया लॉकडाउन मजदूरों पर आफत बनकर टूटा है. लॉकडाउन में सभी काम बंद हो गए थे, जिस कारण उनके सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हालांकि लॉकडाउन थ्री में सरकार ने कुछ छूट दी थी, जिसके बाद कुछ निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था. लेकिन अभी अधिकांश मजदूर ऐसे हैं जिन्हें काम नहीं मिल रहा है.