मसूरी: मजदूर संघ के बैनर तले मसूरी के सैकड़ों मजदूरों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ पिक्चर पैलेस से नगर पालिका परिषद तक रैली निकाली. इस मौके पर मजदूरों ने अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर अनदेखी का आरोप लगाया. मजदूरों ने कहा कि चुनाव के समय हमारे हितों की बात करने वाले अनुज गुप्ता कुर्सी पर बैठते ही सारे वादे भूल जाते हैं. इस दौरान मजदूरों ने अधिशासी अधिकारी एमएल शाह पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.
मजदूर नेताओं ने कहा कि पालिका प्रशासन पर माल रोड पर बाइक मोटरसाइकिल स्कूटी, स्कूटर टैक्सियों के प्रतिबंध होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. इस वजह से पर्यटकों के साथ ही मजदूरों को भी खासी दिक्कत हो रही है. मजदूरों ने मांग की है कि बर्लोगंज के मजदूर आवास जिसमें अनाधिकृत रूप से पूर्व सभासद शिवानी भारती रह रही हैं, उनके आवास को तत्काल खाली करवाकर मजदूरों को दिया जाए.
मसूरी में सैकड़ों मजदूरों ने निकाली रैली मजदूरों की अन्य मांगें
- सिविल अस्पताल के नीचे आईडीएच बिल्डिंग में बने आवास सूचीबद्ध पात्र लोगों को दिया जाए. बिल्डिंग में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाया जाए.
- छप्पन कोर्ट लाइब्रेरी स्थित 2012 में पालिका द्वारा तोड़े गए मजदूर पवन को दोबारा बनाया जाए.
- कंपनी गार्डन मार्च में टैक्सियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.
- मामले में पालिका अधयक्ष को हस्तक्षेप कर अधिकारियों की व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देशित करने की मांग की.
- मजदूर संगठन ने सभी मांगों को 15 मई से पहले पूरा नहीं किये जाने पर 15 मई से नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कही है.
मजदूरों के धरने को लेकर मसूरी अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि माल रोड की व्यवस्था को बनाने के लिए पालिका कार्य योजना तैयार कर रही है. वहीं, पालिका प्रशासन पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं. अगर किसी के पास कोई तथ्य हैं तो शिकायतों की जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह मजदूरों के द्वारा उठाई गई मांगों को पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और जल्द ही मांगों को पूरा करने की कोशिश भी की जाएगी.