देहरादूनःउत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच उन श्रमिकों के लिए चिंता बढ़ गई है. जो तमाम फैक्ट्रियों या दूसरे कारखानों में मजदूरी करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद उत्तराखंड श्रम विभाग ने मामले पर एक आदेश जारी कर दिया है. आदेश में सभी उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से श्रमिकों व मजदूरों के वेतन ना काटे जाने की बात कही गई है.
उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान किसी भी श्रमिक का वेतन नहीं काटे जाने और सभी के हितों को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. जिसे लेकर अब उत्तराखंड श्रम विभाग ने सभी उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से वेतन ना काटने की अपील की है. इतना ही नहीं श्रमिकों के लिए श्रम आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित भी किया जा रहा है. जिससे किसी भी श्रमिक की समस्या और शिकायतों को दूर किया जा सके.