ऋषिकेशः कोरोना की मार के बाद अब श्रम विभाग ने श्रमिकों को एक और झटका दिया है. श्रम विभाग ने श्रमिकों को बेटियों की शादी के लिए दिए जाने वाले अनुदान को 51 हजार रुपये से घटाकर 25 हजार रुपये कर दिया है. ऐसे में श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि, उत्तराखंड श्रम बोर्ड के द्वारा निर्णय लेते हुए अब श्रमिकों को बेटियों की शादी के लिए मिल रहे अनुदान में कटौती कर दी गई है. श्रम विभाग के द्वारा पूर्व में श्रमिकों की बेटियों के लिए 1 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता था. जिसके बाद यह अनुमान घटाकर 51 हजार रुपये कर दिया था. लेकिन एक बार फिर श्रम बोर्ड के द्वारा श्रमिकों को मिलने वाले अनुदान की कटौती करते हुए 25 हजार रुपए अनुदान देने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब श्रमिकों के सामने काफी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. इस निर्णय के बाद श्रमिकों में बड़ी हताशा है.