देहरादूनःउत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का ऐलान किया है. लैब टेक्नीशियनों ने आगामी आठ अक्टूबर से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. लैब टैक्नीशियन आगामी 12 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. इसके बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर ओपीडी की लैब सेवाओं का बहिष्कार करेंगे.
एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव ने आरोप लगाया कि अस्पतालों में कोरोना जांच में लगे लैब टेक्निशयनों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है. टेक्नीशियन कर्मचारियों पर सैंपल लेने और जांच का दबाव है. साथ ही कई कर्मचारी कोरोनाकाल में संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज होते ही तत्काल ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है.