मसूरीःविकास के खोखले दावों के बीच मसूरी के क्यारकुली गांव के लोग भी हैं, जो सरकार को आइना दिखा रहे हैं. सरकार की मदद का इंतजार किए बगैर ये श्रमदान कर मिसाल पेश कर रहे हैं. ग्रामीण पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ पंचायत चौक का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं. ये काम आस-पास के ग्रामीणों के लिए प्रेरणा बना हुआ है.
इस श्रमदान में ग्रामप्रधान कौशल्या रावत के नेतृत्व में गांव के युवा, महिलाएं और वृद्ध सभी अपना योगदान दे रहे हैं. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि वे खुद से पंचायत चौक का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं, वे चाहते हैं कि इस चौक को गांव में शादी या अन्य समारोह में इस्तेमाल में लाया जाए. इस काम के लिए उन्होंने सरकार की मदद का इंतजार करने के बजाय खुद मेहनत करने का फैसला लिया. इस काम में क्या महिला और क्या बुजुर्ज सभी दिन-रात भारी भरकम मलबा उठाकर काम पर लगे हैं.
ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि गांव में होने वाले विकास कार्यों के लिए यहां के ग्रामीण सरकारी योजनाओं का इंतजार नहीं करते, गांव में होने वाले अधिकांश विकास कार्यों में ग्रामीण श्रमदान कर अपना योगदान दे देते हैं.