उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फिर खोला मोर्चा, मदन कौशिक पर लगाये गंभीर आरोप, उमेश कुमार को भी लपेटा - Uttarakhand BJP

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा मदन कौशिक ने उनके क्षेत्र में विकासकार्यों पर अड़ंगा लगाने का काम किया. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मदन कौशिक पर भीतरघात करने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फिर खोला मोर्चा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 1:11 PM IST

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फिर खोला मोर्चा

मसूरी:उत्तराखंड बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी बीजेपी में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल और सुबोध उनियाल का मामला थमा भी नहीं कि बयानबाजी का एक और विवाद सामने आ गया है. इस बार मोर्चा खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने संभाला है. खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इसके साथ ही उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर भी जमकर हमला बोला है.

मदन कौशिक पर चैंपियन ने लगाये गंभीर आरोप: मसूरी पहुंचे खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पार्टी के साथ भीतर घात करने का आरोप लगाया है. कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा मदन कौशिक ने भाजपा के विधायक प्रत्याशियों को हराने का काम किया है. उन्होंने कहा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने 2022 विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों के साथ भीतरी घात किया. उन्होंने पार्टी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-खानपुर विधायक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, चैंपियन ने लगाए आरोप, उमेश ने बताया खुद को डीपफेक का शिकार

खानपुर विधायक पर बोला हमला:कुंवर प्रणव चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा उमेश कुमार ने झूठ बोलकर खानपुर की जनता को गुमराह कर जीत हासिल की है. उन्होंने कहा उमेश कुमार पर बलात्कार, चोरी जैसे गंभीर आरोप हैं. जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. उन्होंने कहा हाल में ही एक भाजपा विधायक पर बलात्कार का आरोप के सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 25 साल की सजा दी. उनका मानना है कि 1 साल के अंदर उमेश कुमार को भी बलात्कार के आरोप में जेल की सजा होगी. कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने खानपुर के विकास के लिए कुछ भी काम नहीं किया है. उन्होंने कहा उमेश कुमार ने प्रोपेगेंडा कर खानपुर की जनता को गुमराह किया है.

पढ़ें-उमेश और चैंपियन तो झांकी हैं, इन नेताओं ने भी कराई उत्तराखंड की राजनीतिक इमेज की मिट्टी पलीद

खुद को बताया विकास पुरुष, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके क्षेत्र के विकास के लेकर कई महत्वपूर्ण काम किए. खानपुर में सिडकुल की स्थापना की जा रही है. काफी समय से लंबित तीन पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है. जिससे कि क्षेत्र की जनता को आने वाले समय में काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में वह पार्टी के निर्देशों के बाद सहारनपुर या अन्य जगहों से चुनाव लड़ सकते हैं. जिसको लेकर उनकी पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा पार्टी आला कमान जहां से उनका टिकट देगा वह वहां से चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Jan 7, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details