उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर भड़का बीजेपी विधायकों का झगड़ा, बोले चैंपियन- कर्णवाल दंपति पर लगवाउंगा गुंडा एक्ट - बीजेपी विधायकों का झगड़ा

बीजेपी के दो विधायकों देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सब कुछ ठीक होने के बाद फिर शुरू हुआ विवाद. कर्णवाल के हाई कोर्ट जाने के बाद अब चैंपियन ने देशराज कर्णवाल और उनकी पत्नी को जेल भिजवाने की धमकी दी है.

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन

By

Published : Apr 26, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 8:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के दो विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर विधायक देशराज कर्णवाल और उनकी पत्नी को जेल भिजवाने की ठान ली है. दिल्ली से देहरादून लौटे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि उन्हें जीतने की बहुत बुरी आदत है और ये लड़ाई भी वो जरूर जीतेंगे.

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से खास बातचीत

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मानें तो देशराज कर्णवाल ने दलित होने का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया है. अब पूरे विवाद और फर्जीवाड़े को छुपाने के लिए वो हाई कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचे हैं. चैंपियन का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर वो पहले ही हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं और अब जांच उस मामले की होगी जो उनकी तरफ से दायर किया गया है. प्रणव सिंह की मानें तो नए मामले में जांच के लिए वो उत्तराखंड के डीजी से मुलाकात करेंगे.

पढ़ें-कर्णवाल Vs चैंपियन विवाद पहुंचा नैनीताल HC, फर्जी राशनकार्ड मामले में जांच अधिकारी तलब

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुये चैंपियन ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर जब दोनों विधायकों को बुलाया गया था तो मामला शांत हो गया था. बावजूद इसके देशराज हाई कोर्ट पहुंच गए, इसलिए अब वो भी चुप बैठने वाले नहीं हैं. चैंपियन ने कहा कि वो न केवल उत्तराखंड में बल्कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जाकर भी जिलाधिकारी से मुलाकात कर देशराज और उनकी पत्नी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करवाएंगे. मामला सहारनपुर से भी नहीं सुलझा तो वो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

शेर किसी से नहीं डरता
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से जब पूछा गया कि क्या वो कार्रवाई से डरते हैं? इस सवाल पर चैंपियन ने कहा कि मैं शेर हूं, शेर किसी से डरता नहीं है. 58 इंच का सीना इस बात की गवाही देगा कि वो इन सब बातों से घबराते नहीं. पूरा मामले जब सीएम आवास में सुलझ गया था तो आगे क्यों बढ़ा इस बारे में पार्टी को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में दो शेर हैं जिसमें से एक मुख्यमंत्री बब्बर शेर हैं और दूसरे वो खुद हैं.

सरकार में नहीं मिली तवज्जो
बातों ही बातों में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने यह भी कहा कि वो बेहद पढ़े लिखे और अनुभवी हैं, बावजूद इसके सरकार में उन्हें वो तवज्जो नहीं मिली जो उन्हें मिलनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस बारे में वो खुद नहीं सोचते लेकिन जनता जरूर सोचती है कि जिस विधायक को वो लगातार चुनकर विधानसभा भेज रही हैं उसको मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें-चैंपियन-कर्णवाल विवाद: फर्जी प्रमाण पर बिफरी कांग्रेस, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

अपनी रियासत का हूं राजा

इस पूरे विवाद पर बातचीत करने के दौरान चैंपियन ने कहा कि वह भले ही उनके पास कोई पद न हो लेकिन वो अपनी रियासत के राजा हैं. उनके पूर्वजों ने भी रियासत के लिए काफी लड़ाई लड़ी है, इसलिए वो छोटी मोटी चीजों से घबराते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फैसला उनके हक में ही होगा क्योंकि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जीतने की बहुत बुरी आदत है.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि अभी 2 दिन पहले ही इस पूरे मामले को लेकर दोबारा से उनकी बातचीत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से बात हुई है. इससे पहले वह पार्टी के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में मिलकर इस पूरे मामले को लेकर पत्राचार कर चुके हैं. अब राज्य में बीजेपी ने 3 सदस्य जांच कमेटी इस पूरे मामले पर बैठाई है, जो इस मामले की जांच करेगी. चैंपियन का कहना है कि वो पार्टी के एक सिपाही हैं और हर मोर्चे पर टिके रहना उन्हें आता है.

Last Updated : Apr 26, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details