देहरादून: उत्तराखंड सरकार के दो विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर विधायक देशराज कर्णवाल और उनकी पत्नी को जेल भिजवाने की ठान ली है. दिल्ली से देहरादून लौटे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि उन्हें जीतने की बहुत बुरी आदत है और ये लड़ाई भी वो जरूर जीतेंगे.
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मानें तो देशराज कर्णवाल ने दलित होने का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया है. अब पूरे विवाद और फर्जीवाड़े को छुपाने के लिए वो हाई कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचे हैं. चैंपियन का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर वो पहले ही हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं और अब जांच उस मामले की होगी जो उनकी तरफ से दायर किया गया है. प्रणव सिंह की मानें तो नए मामले में जांच के लिए वो उत्तराखंड के डीजी से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें-कर्णवाल Vs चैंपियन विवाद पहुंचा नैनीताल HC, फर्जी राशनकार्ड मामले में जांच अधिकारी तलब
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुये चैंपियन ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर जब दोनों विधायकों को बुलाया गया था तो मामला शांत हो गया था. बावजूद इसके देशराज हाई कोर्ट पहुंच गए, इसलिए अब वो भी चुप बैठने वाले नहीं हैं. चैंपियन ने कहा कि वो न केवल उत्तराखंड में बल्कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जाकर भी जिलाधिकारी से मुलाकात कर देशराज और उनकी पत्नी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करवाएंगे. मामला सहारनपुर से भी नहीं सुलझा तो वो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
शेर किसी से नहीं डरता
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से जब पूछा गया कि क्या वो कार्रवाई से डरते हैं? इस सवाल पर चैंपियन ने कहा कि मैं शेर हूं, शेर किसी से डरता नहीं है. 58 इंच का सीना इस बात की गवाही देगा कि वो इन सब बातों से घबराते नहीं. पूरा मामले जब सीएम आवास में सुलझ गया था तो आगे क्यों बढ़ा इस बारे में पार्टी को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में दो शेर हैं जिसमें से एक मुख्यमंत्री बब्बर शेर हैं और दूसरे वो खुद हैं.