उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kumaoni Holi: CM आवास में जमी कुमाऊंनी महफिल, जमकर थिरके नेताजी, होल्यारों ने भी मचाया गदर - CM आवास में जमी कुमाऊंनी महफिल

पूरे देशभर में होली का पर्व मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में कुमाऊंनी होली का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होली कार्यक्रम में कुमाऊं के होल्यारों ने खूब समां बांधा. जिसमें कई दिग्गज नेता थिरकते नजर आए.

Uttarakhand holi celebration
कुमाऊंनी होली की धूम

By

Published : Mar 7, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 10:26 PM IST

CM आवास में जमी कुमाऊंनी महफिल.

देहरादूनःउत्तराखंड में रंगों का त्योहार होली धूमधाम धाम से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास में भी होली की धूम देखने को मिल रही है. जहां होली मिलन कार्यक्रम में सरकार के कई मंत्री, विधायक समेत पूरा संगठन होली के रंग में रंगा नजर आया. कार्यक्रम में सबसे खास कुमाऊंनी होली की झलक देखने को मिली. इस दौरान बैठकी होली का अलग ही आयोजन किया गया था. वहीं, कुमाऊंनी वेशभूषा में सजे होल्यारों ने जमकर समां बांधा.

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होली मिलन समारोह में कपकोट विधायक सुरेश गड़िया भी शामिल हुए. उन्होंने कुमाऊंनी होली की विशेषता और महत्व को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि कुमाऊंनी होली अपने आप में खास है. जो कुमाऊंनी संस्कृति को दर्शाता है. जिसे लोग पारंपरिक और सामूहिक रूप से मनाते हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि होली एकता का त्योहार है. होली के दिन आपसी बैर को भी मिटाते हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.
ये भी पढ़ेंःरंग और गुलाल से सराबोर हुए CM धामी, प्रदेशवासियों को दी बधाई

वहीं, संस्कृति कर्मी कैलाश चंद्र पाठक ने बताया कि कुमाऊंनी होली का अपना विशेष महत्व है. इसे मनाने का भी अपना एक तौर तरीका है. कुमाऊं की होली तकरीबन 4 से 5 दिनों तक चलती है. जिसमें खड़ी और बैठकी होली शामिल है. इसमें अलग-अलग तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए होली को मनाया जाता है. होली मुख्य रूप से कृष्ण और गोपी, देवर और भाभी के बीच के रिश्तों को दर्शाता है.
ये भी पढ़ेंःहाथ में लेके गुलाल... नेती जी ने दिखाया धमाल, लोगों से मिलकर भावुक हुए गणेश जोशी

Last Updated : Mar 7, 2023, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details