उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोलैंड के छात्र होंगे उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू, तैयारी में जुटा कुमाऊं विश्वविद्यालय - uttarakhand news

जल्द ही कुमाऊं विश्वविद्यालय में पोलैंड के छात्रों का उत्तराखंड की संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा. इसे लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय पोलैंड के साथ करार करने का प्रयास कर रहा है.

dehradun
कुमाऊं विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 8, 2020, 4:39 PM IST

देहरादून: कुमाऊं विश्वविद्यालय पोलैंड के छात्रों को उत्तराखंड की संस्कृति, शिक्षा और विश्वविद्यालय में हो रहे शोध से जोड़ने की तैयारी में है. कुमाऊं विश्वविद्यालय पोलैंड के साथ उच्च शिक्षा को लेकर करार करने पर विचार कर रहा है. वहीं, शासन स्तर पर दूसरे देशों के साथ भी इसी तरह के कार्यक्रमों को किए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

कुमाऊं विश्वविद्यालय.

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के छात्रों को दुनिया भर की संस्कृति, शिक्षा प्रणाली और शोध से जोड़ने के लिए विभाग खास पहल करने जा रहा है. हाल ही में पोलैंड के छात्रों को कुमाऊं विश्वविद्यालय में उत्तराखंड की संस्कृति और पोलैंड की शिक्षा व्यवस्था के आदान-प्रदान के लिए प्रयास शुरू किए गए थे. इसी तर्ज पर अब उच्च शिक्षा विभाग दुनिया भर के देशों से भी इसी तरह के करार के जरिए छात्रों में शिक्षा के आदान-प्रदान को लेकर रूपरेखा तैयार कर रहा है. हालांकि, विभाग ऐसे कार्यक्रमों के लिए वित्त की स्वीकृति लेने के प्रयास में जुटा है, साथ ही कार्यक्रमों में विभिन्न सेक्टर्स के चयन, बजट की व्यवस्था समेत दूसरी जरूरी बातों पर भी विचार कर रहा है.

ये भी पढ़े: CNG पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू, वाहनों के लिए स्थापित किए जाएंगे पांच पंप

खास बात यह है कि विदेशी छात्रों के उत्तराखंड में शिक्षा लेने और उत्तराखंड के छात्रों के भी विदेश जाकर शिक्षा लेने से छात्रों को संस्कृति, भाषा और दुनिया भर में शोध और तकनीक से जुड़ी बातों को जानने का मौका मिलेगा. उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी है. जरूरत है कि एक फूलप्रूफ प्लान तैयार कर इन कार्यक्रमों को धरातल पर उतारा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details