उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूचना विभाग में बदली गई जिम्मेदारी, संयुक्त निदेशक केएस चौहान हल्द्वानी संबद्ध

उत्तराखंड सूचना विभाग ने संयुक्त निदेशक केएस चौहान को हल्द्वानी मीडिया सेंटर से संबद्ध किया है. विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

Uttarakhand
देहरादून

By

Published : Jul 25, 2022, 12:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सूचना विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. उत्तराखंड सूचना विभाग ने संयुक्त निदेशक केएस चौहान (Joint Director KS Chauhan) को हल्द्वानी मीडिया सेंटर से संबद्ध किया है. विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. अब केएस चौहान के कामों को महानिदेशालय में मनोज श्रीवास्तव देखेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm Pushkar Singh Dhami) के निर्देशों के बाद ये फैसला लिया गया है.

दरअसल, मुख्यमंत्री ने पत्रकार कल्याण कोष और उत्तराखंड संकटग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना की बैठक में कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों में पत्रकारों के हितों और सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर एक वरिष्ठ सूचना अधिकारी को हल्द्वानी तैनात करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए केएस चौहान को हल्द्वानी सम्बद्ध कर दिया है. केएस चौहान को आवंटित कार्यों की जिम्मेदारी अब उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव को दी गई है.
पढ़ें-शहीद श्रीदेव की पुण्यतिथि पर मनाया गया 'सुमन दिवस', टिहरी जेल में पौधे रोप कर यादें की ताजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details