उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, निकाली गई मनमोहक झांकी और शोभायात्रा - कृष्ण जन्माष्टमी

उत्तराखंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कई जगहों पर शोभायात्रा और झांकी भी निकाली गई.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी

By

Published : Aug 23, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 11:36 PM IST

हल्द्वानी/ऋषिकेश/अल्मोड़ा/सोमेश्वर/रुद्रपुर/काशीपुर: पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी इस पर्व की धूम है. जगह-जगह श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कई जगहों पर शोभायात्रा और झांकी भी निकाली गई. वहीं, विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम.

हल्द्वानीः शहर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हल्दुचौड़ स्थित हरे रामा हरे कृष्णा आश्रम की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में झांकी निकाली गई. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें श्रीमद्भागवत गीता और तुलसी के पौधे को घर में रखने का संदेश भी दिया गया. हरे रामा हरे कृष्णा आश्रम के संस्थापक रामेश्वर दास महाराज ने बताया कि शोभा यात्रा के माध्यम से अपनी संस्कृति को बचाने का प्रयास किया गया हैं. साथ ही लोगों को भक्ति भाव से जोड़ने के उद्देश्य से इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया हैं.

ये भी पढ़ेंःजन्माष्टमी: यहां 1500 गोवंश की कृष्ण भक्ति के रूप में होती है सेवा

ऋषिकेशः महिलाओं ने मरीजों को बांटे फल
तीर्थ नगरी में जन्माष्टमी के मौके पर महिलाओं ने विभिन्न अस्पतालों में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए. स्थानीय महिला रीचा खुराना ने बताया कि उनकी टीम गरीबों की मदद के लिए हमेशा कार्य करती हैं. आज भी उन्होंने गरीबों की मदद की है.

अल्मोड़ाः छोलिया नृत्य और बरसाने की होली रही आकर्षण का केंद्र
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नंदा देवी परिसर में सर्वदलीय महिला संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य समेत अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां दी. वहीं, कार्यक्रम में छोलिया नृत्य और बरसाने की होली आकर्षण का केंद्र रही.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व.

ये भी पढ़ेंःकैलाश मानसरोवर: इस बार चीन ने दी चरण स्पर्श के दर्शन की अनुमति, यात्रा पूरी कर लौटा 14वां दल

सोमेश्वरः कृष्ण भक्ति में लीन रहा मिनी स्विट्जरलैंड कौसानी
बौरारौ घाटी और मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कौसानी में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रही है. इस अवसर पर आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर में दही हांडी और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया.

रुद्रपुरः झांकियों के साथ दिया स्वच्छता का संदेश
रुद्रपुर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस दौरान शहर में मनमोहक झांकी निकाली गई. जिसमें वृंदावन से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी. इस बार झांकियों के साथ स्वस्छ भारत मिशन को भी शामिल किया गया है. जिससे लोग स्वछता के प्रति जागरूक हो सके.

राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नन्हे मुन्ने बच्चे.

काशीपुरः नन्हें मुन्ने बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
शहर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर काशीपुर में विभिन्न स्कूलों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की काफी धूम रही. श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में शानदार प्रस्तुतियां दी.

वहीं, श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी, गुरुनानक मॉडल स्कूल, संस्कार स्कूल ब्लूमिंग किड्स एकेडमी में भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरुचि सक्सेना और पंत रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी की प्रधानाचार्य शालिनी गुप्ता ने संयुक्त रूप से कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में आए बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

Last Updated : Aug 23, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details