उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोस्टगार्ड के अपर महानिदेशक बने कृपा नौटियाल, उत्तराखंड के हैं निवासी

उत्तराखंड के जौनसार के हाजा गांव के निवासी कृपा नौटियाल को कोस्टगार्ड का अपर महानिदेशक नियुक्त किया गया है. नौटियाल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तटरक्षक पदक और 2013 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

अपर महानिदेशक कृपा नौटियाल

By

Published : Nov 3, 2019, 2:30 PM IST

देहरादून: 9 नवंबर को मनाए जाने वाले राज्य स्थापना दिवस से पहले उत्तराखंड वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कृपा नौटियाल को कोस्ट गार्ड का अपर महानिदेशक बनाया गया है. नौटियाल ने शनिवार को दिल्ली में अपना कार्यभार संभाल लिया है.


कृपा नौटियाल मूल रूप से उत्तराखंड के जौनसार के हाजा गांव के रहने वाले हैं . वर्तमान में वह एकमात्र ऐसे सेवारत तट रक्षक अधिकारी हैं.जिन्होंने प्रतिष्ठित कमान का परिचालन सफलतापूर्वक किया है. जिसमें विभिन्न उन्नत अपतटीय गश्ती पोत, अपतटीय गश्ती पोत और तीव्र गश्ती पोत शामिल है.

ये भी पढ़ें.पुरोला: निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं बीजेपी समर्थित रीता पंवार, दो अन्य उम्मीदवार भी निर्विरोध जीते

बता दें कि कृपा नौटियाल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति ने 1992 में तटरक्षक पदक और 2013 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया था. उन्होंने अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज से विशिष्ट ग्रेडिंग के साथ नेवल स्टाफ कोर्स पूरा किया है. वह अमेरिका की तटरक्षक अकादमी यॉर्क शहर के पूर्व छात्र रह चुके हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details