मसूरीः मसूरी में बुधवार को हुई फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" की शूटिंग में कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि जहां एक ओर प्रशासन क्रिसमस पर सभी चर्च को बंद कर रहा है तो वहीं शूटिंग को छूट दे रखी है.
बता दें कि, मसूरी में बुधवार को "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म की शूटिंग की गई जिसमें गांधी चौक को कश्मीर के लाल चौक की तरह बनाया गया साथ ही बाजार और दुकाने भी उसी तरह बनाई गईं. जहां पर दुकानों और मकानों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए, जिसमें इंडियन एंड डाक गो बैक लिखा हुआ था. फिल्म को लेकर कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माया गया. कश्मीर के लाल चौक पर पाकिस्तानियों द्वारा लाल चौक पर पाकिस्तान का झंडा फहराने का दृश्य फिल्माया गया, जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया.
अभिनेता अनुपम खेर स्कूटर से गिरे, बाल-बाल बचे
फिल्म को लेकर गांधी चौक पर बनाए गए कश्मीर का लाल चौक के सेट और चौक पर कश्मीरियों का किरदार निभा रहे सैकडों लोगों की आवाजाही देखकर देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक भी हैरान हो गए. सीन के दौरान अनुपम खेर का स्कूटर उछल गया, जिससे अनुपम खेर चोटिल होने से बाल-बाल बचे. फिल्म की शूटिंग में अभिनेता अनुपम खेर को एक स्कूटर से जाना था. ऐसे में सीन फिल्माते समय जैसे ही अनुपम खेर ने स्कूटर स्टार्ट किया और स्कूटर का कलच छोड़ दिया, जिससे स्कूटर जोर से उछल गया और अनुपम खेर गिर गए. लेकिन वह चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.