उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेयरी की आड़ में चल रहा था गोकशी का धंधा, 5 गिरफ्तार - उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम

देहरादून पुलिस और काऊ स्कॉट टीम ने सूचना के आधार पर मेहुवाला बड़ी मस्जिद के पास एक दूध की डेयरी में छापेमारी की. जहां टीम ने 5 लोगों को गोकशी करते हुए गिरफ्तार किया.

डेयरी की आड़ में चल रहा था गोकशी का धंधा
डेयरी की आड़ में चल रहा था गोकशी का धंधा

By

Published : Oct 27, 2021, 8:23 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस व काऊ स्कॉट टीम (गढ़वाल मंडल) ने मेहुवाला बड़ी मस्जिद के पास से दूध की डेयरी की आड़ में गोकशी कर रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस सहित औजार बरामद किए हैं. पुलिस सभी आरोपियों को कल न्यायालय में पेश करेगी.

मामले में कोतवाली पटेल नगर पुलिस और काऊ स्कॉट टीम (गढ़वाल मंडल) को सूचना मिली कि मेहुवाला में कुछ लोगों द्वारा गौकशी कर मांस बेचा जा रहा है. सूचना पर टीम ने मेहुवाला बड़ी मस्जिद के पास लियाकत अली के घर पर बनी डेयरी के नीचे बने तहखाने में दबिश दी गई. तहखाने में गोवंश को मांस बेचने के लिए काटा जा जा रहा था.

ये भी पढ़ें:रामनगर पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन, 6 साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मौके से पुलिस टीम ने मकान मालिक लियाकत अली, परवेज कुरेशी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शबाब और मोहम्मद तसलीम को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 570 किलो गौमांस, दो लकड़ी के बड़े गुटके, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन कुल्हाड़ी, 2 चापड़, 6 छुरिया, तीन सौ ग्राम प्लास्टिक की पॉलीथीन बरामद हुआ.

मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का तस्दीक किया गया. बरामद मांस का सैंपल परीक्षण के लिए लेकर शेष मांस को नष्ट कर दिया गया. मामले में थाना पटेलनगर प्रभारी ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details