उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोजा स्टोर व मसूरी प्रशासन ने मिलकर जरुरतमंदो को बांटे 50 पैकेट राशन किट - Koja store

कोजा स्टोर ने मसूरी प्रशासन को करीब 50 पैकेट राशन किट दिए. जिसे गरीब और जरुरतमंदों में बांटा जाएगा.

Mussoorie
राशन किट

By

Published : Apr 19, 2020, 10:23 PM IST

मसूरी:कोजा स्टोर द्वारा मसूरी एसडीएम को करीब 50 पैकेट घरेलू सामान दिया गया. जिससे गरीब और जरूरतमंदों को लाभ मिल सकेगा. वहीं, कोजा स्टोर स्वामी विक्रांत ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को राशन सामाग्री बांट रहे हैं. वहीं, कोजा स्टोर मसूरी एसडीएम के जरिए गरीब और जरूरतमंदों को 50 पैकेट घरेलू सामान दिया गया. जिससे गरीब और जरूरतमंद लाभान्वित हुए.

पढ़ें:बाजारों में राशन के दामों में 10 से 20 प्रतिशत का इजाफा, लोगों को नहीं मिल रहा राहत

कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थपली ने कहा कि कोजा स्टोर ने गरीबों को राशन देने पर आभार प्रकट किया. सभी लोगों को सरकार का साथ देना चाहिए, जिससे गरीब और जरूरतमंदों की मदद हो सके. इसके जरिए किसी को कभी राजनीति चमकाने का काम नहीं करना चाहिए. जबकि देश में कोरोना की जंग में देश को विजयी बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details