उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज, जानें रेस में कौन-कौन है शामिल - मोदी मंत्रिमंडल उत्तराखंड के बनेंगे मंत्री

उत्तराखंड में भी पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. ऐसे में मोदी मंत्रिमंडल के लिए कई नाम निकलकर आ रहे हैं. इनमें कुछ दिग्गजों के नाम सामने आ सकते हैं.

मोदी कैबिनेट

By

Published : May 29, 2019, 11:21 PM IST

Updated : May 29, 2019, 11:40 PM IST

देहरादूनःलोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. मोदी मंत्रिमंडल में देशभर के कई सांसदों को जगह मिलेगी. वहीं मोदी मंत्रिमंडल को लेकर उत्तराखंड के सियासी गलियारों में भी चर्चाएं जोरों पर हैं. यहां से तीन दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें मोदी के पहले मंत्रिमंडल में शामिल कपड़ा राज्यमंत्री और सांसद अजय टम्टा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का हैं. जबकि तीसरा नाम मोदी के करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मानी जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुखिया के तौर पर दूसरी बार अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल भी बनाया जाना है. इसे लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में जमकर माथापच्ची चल रही है. अभी तक कैबिनेट को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो नहीं हो पाई है, कि मोदी कैबिनेट में कितने नए चेहरों को शामिल किया जाएगा और कितने पुराने चेहरों को फिर से मौका दिया जाएगा. उत्तराखंड में भी पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. ऐसे में कई नाम निकलकर आ रहे हैं. इनमें ये नाम शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनावों से जुड़ा ये है देवभूमि का सियासी मिथक, जो यहां जीता बना 'सिकंदर'


आल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा एक बार फिर से सांसद चुने गए हैं. टम्टा पहले से ही मोदी कैबिनेट में कपड़ा राज्यमंत्री रहे हैं. मोदी कैबिनेट उत्तराखंड के लिए दलित चेहरे के तौर उन्हें चुन सकती है. उत्तराखंड के लिए मुख्य फैक्टर दलित चेहरा है. ऐसे में टम्टा को एक बार फिर चुना जा सकता है.

हरिद्वार सीट से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे और लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की केंद्रीय मंत्रिमंडल में मजबूत दावेदारी मानी जा रही है. निशंक केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए भी बेकरार हैं. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व उन पर भरोसा जता सकती है.

क्या राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को मोदी कैबिनेट में मिलेगी जगह?
अनिल बलूनी को केंद्रीय नेतृत्व के करीबी माना जाता हैं. साथ ही उन्हें मोदी का करीबी और चहेता भी कहा जाता है. पूरे चुनाव कैंपेन में अनिल बलूनी ने मीडिया मैनेजमेंट को बखूबी निभाया है. इसके अलावा उत्तराखंड में बतौर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का परफोर्मेंस भी अच्छा रहा है. ऐसे में अनिल बलूनी केंद्रीय नेतृत्व की पहली पंसद हो सकते हैं. वहीं, बात ब्राह्मण फैक्टर की करें तो उत्तराखंड के लिए ब्राह्मण फैक्टर सबसे ज्यादा प्रबल है. ऐसे में उत्तराखंड के लिए ब्राह्मण फैक्टर ने काम किया तो अनिल बलूनी मोदी कैबिनेट में रेगुलर मंत्री बन सकते हैं.

Last Updated : May 29, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details