देहरादून: कोरोना संक्रमण के बाद लोगों के लिए परेशानी बन रहे फंगस पर चिकित्सक लोगों को न घबराने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल. ब्लैक फंगस के बाद एस्परजिलस फंगस के भी राज्य में मामले आने लगे हैं. हालांकि इसका इलाज संभव है, लिहाजा घबराने की जगह चिकित्सक इस बीमारी का मजबूती से सामना करने की सलाह दे रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के डर से अभी लोग बाहर भी नहीं निकले थे कि ब्लैक फंगस और वाइट फंगस समेत दूसरे फंगस का भी खतरा दिखाई देने लगा है. देहरादून में एस्परजिलस फंगस की भी दस्तक हुई है. जिसको लेकर चिकित्सक लोगों को बिना डरे सभी जांच पूरी करने की सलाह दे रहे हैं.
पढ़ें-सऊदी में जॉब के लिए बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, गिरफ्तार
दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों को लंबे समय से उपचार दे रहे डॉ अनुराग अग्रवाल कहते हैं कि शरीर में कमजोरी ही फंगस की ताकत है, लिहाजा इम्यूनिटी के बेहतर होने से ऐसे फंगस को दूर रखा जा सकता है. उत्तराखंड में एस्पेरजिल्स फंगस के करीब 30 से ज्यादा मामले होने की खबर है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसके मद्देनजर कोई निश्चित आंकड़ा अब तक नहीं दे पाया है.