उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम - Haridwar Petrol-Diesel Price

लॉकडाउन के चलते प्रदेश में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में वाहनों की आवाजाही ना होने से ज्यादातर जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.

Diesel petrol price in Uttarakhand on Saturday
पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Apr 18, 2020, 8:52 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में लॉकडाउन का असर तेल की कीमतों पर साफ देखा जा रहा है. पेट्रोल और डीजल के दामों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. ज्यादातर जिलों में दाम स्थिर हैं. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 72.65 और डीजल 63.65 रुपये प्रति लीटर था. जबकि, आज पेट्रोल के दाम में 10 पैसे की और डीजल के दाम में 12 पैसे की गिरावट आई है.

आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.

देहरादून

17 अप्रैल 2020 के दाम

  • पेट्रोल - 72.65 ₹ लीटर
  • डीजल - 63.29 ₹ लीटर

18 अप्रैल 2020 के दाम

  • पेट्रोल - 72.55 ₹ लीटर
  • डीजल - 63.17 ₹ लीटर

हरिद्वार

17 अप्रैल 2020 के दाम

  • पेट्रोल - 71.92 ₹ लीटर
  • डीजल - 62.59 ₹ लीटर

18 अप्रैल 2020 के दाम

  • पेट्रोल - 71.92 ₹ लीटर
  • डीजल - 62.59 ₹ लीटर

हल्द्वानी

17 अप्रैल 2020 के दाम

  • पेट्रोल - 72.05 ₹ लीटर
  • डीजल - 62.74 ₹ लीटर

18 अप्रैल 2020 के दाम

  • पेट्रोल - 72.05 ₹ लीटर
  • डीजल - 62.74 ₹ लीटर

हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details