देहरादून:देवभूमि उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में सैन्यधाम (Sainya Dham) बनाया जा रहा है. 50 बीघा भूमि पर सैन्यधाम को 63 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में बनने वाले सैन्यधाम का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिलान्यास किया. यहां उन्होंने शहीदों के आंगन की मिट्टी पर पुष्पांजलि अर्पित की और जनता को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड सरकार का आभार जताया है.
सैन्यधाम निर्माण के लिए प्रदेश के 1734 शहीद सैनिकों के आंगन से कलश में मिट्टी लाई गई है. सैन्यधाम निर्माण के लिए 15 नवंबर को गढ़वाल मंडल के सवाड गांव और कुमाऊं मंडल के मूनाकोट गांव से शहीद सम्मान यात्रा शुरू की गई थी. जिसके बाद यहां से शहीदों के आंगन की मिट्टी एकत्र की गई. शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को एक बड़े कलश में रख सैन्य धाम में बनने वाली अमर जवान ज्योति की नींव में रखा गया है.
CDS के नाम पर होगा मुख्य प्रवेश द्वार:उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के मुताबिक इस पर काम करते हुए देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से विशाल सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि गुनियाल गांव पुरुकुल में बन रहे इस सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सरकार ने नहीं बांधे हैं सेना के हाथ