उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जानिए कैसे टीवी एक्ट्रेस शिवांगी दून के अपने घर में बिता रहीं समय

लॉकडाउन में आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी अपने घरों में कैद हैं. टीवी सीरियल एक्ट्रेस शिवांगी जोशी लॉकडाउन के बीच देहरादून स्थित अपने घर पर परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. साथ ही बताया कि किस तरह से अपना टाइम बिता रही हैं.

dehradun
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी

By

Published : May 9, 2020, 1:25 PM IST

Updated : May 9, 2020, 2:09 PM IST

देहरादून: टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता हैं में 'नायरा' के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ही हैं. लॉकडाउन की वजह से शिवांगी इन दिनों अपने देहरादून स्थित घर में परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. ईटीवी भारत के साथ अपना वीडियो मैसेज साझा करते हुए टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने फैंस से लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि वह किस तरह से लॉकडाउन में अपने घर पर समय बिता रही हैं.

अभिनेत्री शिवांगी जोशी बताती हैं कि उन्हें लॉकडाउन के चलते कई सालों बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला है. दरअसल, 22 मार्च को जब देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगाया गया था तो उससे ठीक एक दिन पहले ही शिवांगी अपने देहरादून स्थित घर पहुंची थीं.

देहरादून में है शिवांगी का घर.

ये भी पढ़े:LOCKDOWN में 'वेडिंग फ्रॉम होम', ऑनलाइन हुये फेरे, इंटरनेट पर विदाई

शिवांगी बताती हैं कि लॉकडाउन के बीच इन दिनों एक तरफ जहां वह अपने परिवार के साथ वॉलीबॉल, क्रिकेट जैसे गेम खेलकर क्वॉलिटी टाइम बिता कर रही हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कुकिंग और पेंटिंग में भी अपना हाथ आजमा रही हैं. इन चीजों का वह पहले से ही काफी शौक रखती थीं, लेकिन शूटिंग के बिजी शेड्यूल के चलते वह कुकिंग और पेंटिंग के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाती थीं.

ईटीवी भारत के माध्यम से शिवांग जोशी ने अपने फैंस से अपील की कि वह लॉकडाउन का पालन कर देश को इस महामारी से सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दें. साथ ही घर में रहकर अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताएं. इसके साथ ही थोड़ा टाइम अपनी फिटनेस के लिए भी जरूर निकालें. शिवांगी ने कहा कि विभिन्न तरह की वर्कआउट के साथ ही योग कर आप सभी फिट रह सकते हैं.

Last Updated : May 9, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details