देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों अपने मसूरी स्थित आवास में रह रहे हैं. वहीं इस लॉकडाउन में जुबिन नौटियाल ने अपने फैंस का मनोरंजन करने का नायाब तरीका अपनाया है. जुबिन ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता का मनोरंजन कर रहे हैं. इस दौरान अपने कई हिट गानों को लोगों को सुना रहे हैं. वहीं, पीएम नेरंद्र मोदी ने भी जुबिन नौटियाल का लॉकडाउन के दौरान लोगों का मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद किया है.
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. वहीं, बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे भी इन दिनों खाली समय में सोशल मीडिया पर फैन्स का अपने तरीके से मनोरंजन कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी की अपील स्टे होम एंड बी सेव का संदेश भी दे रहे हैं.