उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने किया लोगों का मनोरंजन, पीएम मोदी ने कहा- 'शुक्रिया' - jubin Nautian's unique way in lockdown

लॉकडाउन में उत्तराखंड के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियान इन दिनों अपने घर से फैंस को इंटरटेन करने का नायब तरीका अपनाया है. जुबिन लॉकडाउन के दौरान फेसबुक लाइव से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

mussoorie
जुबिन नौटियाल ने किया लोगों का मनोरंजन

By

Published : Apr 5, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:58 AM IST

देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों अपने मसूरी स्थित आवास में रह रहे हैं. वहीं इस लॉकडाउन में जुबिन नौटियाल ने अपने फैंस का मनोरंजन करने का नायाब तरीका अपनाया है. जुबिन ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता का मनोरंजन कर रहे हैं. इस दौरान अपने कई हिट गानों को लोगों को सुना रहे हैं. वहीं, पीएम नेरंद्र मोदी ने भी जुबिन नौटियाल का लॉकडाउन के दौरान लोगों का मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद किया है.

गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. वहीं, बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे भी इन दिनों खाली समय में सोशल मीडिया पर फैन्स का अपने तरीके से मनोरंजन कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी की अपील स्टे होम एंड बी सेव का संदेश भी दे रहे हैं.

जुबिन नौटियाल ने किया लोगों का मनोरंजन

ये भी पढ़े:पीएम मोदी के 'नौ मिनट की दिवाली' के सपोर्ट में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने गया गढ़वाली गीत

पीएम मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन का कई बड़ी हस्ती, समाजसेवी, नेता और आम लोग जमकर समर्थन कर रहे हैं. साथ ही उनके द्वारा बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं. गौरतलब है कि इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेदह ही जरुरी है. जिससे की इस महामारी को खत्म किया जा सके.

Last Updated : Apr 5, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details