मसूरी:देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज जयंती है. पूरा देश आज उनको याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद किया है. पंडित नेहरू को देवभूमि से बहुत प्यार था. खासकर देहरादून और मसूरी से पंडित नेहरू को बेइंतहा मुहब्बत थी.
उनका मसूरी से गहरा संबंध रहा है. किशोरावस्था से ही वह देहरादून और मसूरी आते रहे. आजादी की जंग के दौरान भी वह लगातार मसूरी आए. देहरादून की पुरानी जेल में वो कई महीनें जेल में कैद रहे. आज जो नेहरु संग्रहालय में है वहां पर पं. नेहरु 1932, 1933, 34 और 1941 में कैद रहें. यहां पर उन्होंने भारत एक खोज पुस्तक के कुछ अंश भी लिखे थे. नेहरू जी राजनीतिक बंदी के तौर पर कैद थे.
मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने बताते हैं कि नेहरू जी का मसूरी से खासा लगाव था और जब भी नेहरू जी को देश के कार्य से थोड़ी भी फुरसत मिलती थी, वह पहाड़ों की रानी मसूरी अक्सर आराम करने आया जाते थे. मसूरी का उस समय का मशहूर होटल सवाय में रूकते थे, जहां आज भी उनके चित्रों से सजी एक गैलरी है.