उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज विधानसभा में पेश होगा वार्षिक बजट, 50 हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद

आज त्रिवेन्द्र सरकार 10 से 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ सदन में बजट पेश कर सकती है. जिसके बाद इस बार का बजट लगभग 50 हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.

वित्त मंत्री प्रकाश पंत.

By

Published : Feb 15, 2019, 12:42 AM IST

देहरादून: आज उत्तराखंड विधानसभा में सरकार द्वारा प्रदेश का वार्षिक बजट (2019-20) पेश किया जाएगा. शाम लगभग चार बजे तक बजट आने की उम्मीद है. वित्त मंत्री प्रकाश पंत सदन में बजट पेश करेंगे. जनता इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठी है.


बजट विशेषज्ञों के अनुसार हर सरकार 8 से 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ वार्षिक बजट को लाती है. इस बार त्रिवेन्द्र सरकार 10 से 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ सदन में बजट पेश कर सकती है. जिसके बाद इस बार का बजट लगभग 50 हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.

जानकारी के अनुसार, कई दौर की बैठकों और सभी विभागों की सलाह के बाद बजट को तैयार किया गया है. वहीं सरकार के अनुसार इस बार का बजट राज्य और केंद्र की योजनाओं के अनुरूप होगा. जिसका लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा. अब ऐसे में ये देखना बाकी है कि इस बजट में आम व्यक्ति के हिस्से में आखिर क्या आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details