उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, दर्शन के लिए 3 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन - photo registration counter

ऋषिकेश के फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर के प्रबंधक प्रेमानंद ने बताया कि अबतक चारधाम यात्रा के लिए करीब 18 हजार श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके है.

रजिस्ट्रेशन काउंटर ऋषिकेश.

By

Published : May 8, 2019, 9:14 PM IST

ऋषिकेश:सूबे में 7 मई से चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है. ऐसे में ऋषिकेश के फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अबतक चारधाम यात्रा के लिए 18 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, गुरुवार को केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले है और ऐसे में बाबा केदार के दर्शन के लिए ऋषिकेश से 3 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद रवाना हो चुके हैं.

3 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन.
बता दें कि गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के बाद चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ऋषिकेश पहुंचना शुरू हो गया है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थनगरी में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो रहे है. वहीं, अभीतक बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए 3 हजार श्रद्धालु ऋषिकेश के फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद रवाना हो चुके हैं.

ऋषिकेश के फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर प्रबंधक प्रेमानंद ने बताया कि अबतक चारधाम यात्रा के लिए करीब 18 हजार श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके है. 9 मई को बाबा केदारनाथ और 10 मई को भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने वाले हैं. ऐसे में बाबा केदार के दर्शनों के लिए तीन हजार लोग काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाकर धाम के लिए रवाना हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details