देहरादून: किट्टी के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. महिलाओं की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला के घर से सभी संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है.
डालनवाला थाना में शिकायत कर कई महिलाओं ने बताया कि 2015 में अजय भट्ट और पत्नी बबीता भट्ट के यहां किट्टी डाली गई थी. जिसमें हर महीने एक हजार रुपये किश्त के रूप में जमा किये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि 20 महीने बाद हर महिला को 21 हजार रुपये मिलने थे. लेकिन दोनों ने रकम वापस करने के बजाय किट्टी आगे बढ़ा दी. 2016 में अजय भट्ट की मौत हो गई, जिसके बाद बबिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर महिलाओं से किट्टी आगे जारी रखने के लिए कहा गया.