उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान: दून में किट्टी के नाम ठगी का कारोबार, लालच में हजारों ने गंवाएं 100 करोड़ से ज्यादा

बीते कुछ महीनों के अंदर देहरादून पुलिस किट्टी ठगी के 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कर चुकी है. वहीं 11 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. ये किट्टी संचालक हजारों लोगों को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं.

देहरादून

By

Published : Oct 16, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 9:16 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में किट्टी के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोग अवैध तरीके से किट्टी चलाने वाले जालसाजों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. बीते दो महीने में किट्टी चलाने वाले शातिर देहरादून में हजारों लोगों को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं. पुलिस इस मामले में करीब 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कर चुकी है.

लोग अवैध तरीके से किट्टी चलाने वाले जालसाजों के चंगुल में न फंसे इसके लिए लगातार पुलिस की ओर से जागरुक भी किया जा रहा है. बावजूद लोग किट्टी में इनवेस्टमेंट के नाम पर इनके चंगुल में फंस रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं. हालांकि दून पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इनके पास से पुलिस कोई रकम बरामद नहीं कर पाई है.

दून में किट्टी के नाम पर ठगे जा रहे लोग.

पढ़ें- लक्सर रेलवे स्टेशन पर गूंजी किलकारी, महिला ने बच्ची को दिया जन्म

पुलिस मुख्यालय की तरफ से दून पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किट्टी (कमेटी) के नाम पर लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ यदि कोई शिकायत आती है तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि किट्टी संचालन करना गैरकानूनी है. ऐसे में लोगों को जागरुक होकर इस काले खेल से बचना होगा. हालांकि पुलिस लगातार इस तरह को लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- पहाड़ी गिरने से कुंजापुरी के समीप हाईवे बाधित, कई लोग फंसे

हाल ही में किट्टी ठगी की वारदातें

  • कोतवाली पुलिस साहिबा जैन और निशांत जैन को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों बालाजी के नाम किट्टी चलाते थे. दोनों ने करीब 10 हजार लोगों से किट्टी के नाम पर 60 करोड़ रुपए की ठगी की है.
  • दूसरा मामला पटेल नगर थाना में सामने आया था. यहां पुलिस ने हरे कृष्णा नाम से किट्टी का संचलान करने वाली सोनिया मिट्टा को गिरफ्तार किया था. सोनिया सैकड़ों लोगों को किट्टी के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना लगा चुकी है.
  • तीसरा मामला साईं किट्टी के नाम से सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने गुंजन और संदीप नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन पर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी करने का आरोप है. दोनों को पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों इस समय जेल में है.
  • चौथा मामला देहरादून नगर कोतवाली का है. यहां पुलिस ने पूनम कौर नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया था. कौर किट्टी के नाम पर लोगों को 7 करोड़ रुपए से ज्यादा चूना लगा चुकी है.
  • पांचवां मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने सुनीता खत्री नाम की महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया था. महिला पर 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का आरोप है.
  • छठा मामला भी पटेल नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप में दीपक सहगल व सिमरन सहगल को गिरफ्तार किया था.
  • सातवां मामला देहरादून नगर कोतवाली क्षेत्र का है. सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप में पुलिस आशा नागर और उषा नागर नाम की दो महिलाओं का गिरफ्तार किया था.
Last Updated : Oct 16, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details