देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की एक कंपनी से फर्जीवाड़ा करने के मामले में आज दिल्ली पुलिस ने सचिन उपाध्यक्ष के घर छापेमारी की.
सचिन व उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली की एक कम्पनी में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. आरोप है कि सचिन उपाध्याय ने संयुक्त स्वामित्व वाली कंपनी एसएम हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में मुकेश जोशी के हिस्से के 50 फीसदी शेयर फर्जी दस्तखत करके अपनी पत्नी के नाम ट्रांसफर करा लिए थे.
बुधवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सचिन उपाध्याय के राजपुर रोड स्थित घर पर सर्च वारंट के तहत छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान थाना राजपुर पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस का सहयोग किया. फिलहाल दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में सचिन उपाध्याय के निवास में कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा मामले में अहम दस्तावेजों और अभिलेखों की बरामदगी कर कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़े:ऋषिकेशः अवैध बहुमंजिला इमारतों पर MDDA सख्त, दो भवनों को किया सील
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 में सचिन उपाध्याय, उनकी पत्नी नाजिया युसूफ, चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल गुप्ता और कंपनी सेक्रेटरी विजय शर्मा सहित 4 लोगों के खिलाफ धारा 420, 406, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत दिल्ली के आर्थिक अपराध शाखा में मुकदमा दर्ज है.